पॉलिटिक्स

राहुल ने इस्तीफा दिया तो सचिन पायलट छोड़ सकते हैं कांग्रेस?

जयपुर. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने पर अनिश्चितता बरकरार रहने के बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर राहुल अपने इस्तीफे पर अड़े रहे तो इस स्थिति में सचिन पायलट राजस्थान के उप मुख्यमंत्री का पद छोड़ सकते हैं और इसके साथ ही वह अपने विधायकों की टीम के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का भी पद छोड़ सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी 2014 में पायलट को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के सूत्रधार थे।

पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के बाद पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। अब जब कांग्रेस अध्यक्ष खुद अपने इस्तीफे पर टिके हुए हैं, पायलट का भविष्य भी अधर में लटका हुआ है। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 100 सदस्य हैं। बीजेपी के 73, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के छह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन, सीपीएम के दो, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो, राष्ट्रीय लोकदल का एक और 13 निर्दलीय विधायक हैं। गहलोत सरकार को बीएसपी के छह विधायकों और 12 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया है। हालांकि सरकार अब संकट में दिख रही है। 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close