
सिंगरौली। रविवार की भोर में एनटीपीसी (NTPC) बैढ़न इलाके के रिहन्द नगर में 2 मालगाड़ियों (Cargo) की भिड़ंत हो गई। इसमें 3 लोको पायलटों (LOCO Pilots) की जान चली गई। इनमें एक लोड तो दूसरी खाली बताई जा रही है। टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई। दोनों ही गाड़ियों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर के बाद हुईं डीरेल:
जैसे ही भिड़ंत हुई दोनों ही मालगाड़ियां डीरेल्ड ( Derailed) हो गईं। दोनों ही मालगाड़ियों के डिब्बे (wagons) पटरियों से छिटक कर दूर जा गिरे। तो वहीं पीछे के डिब्बे भी डीरेल्ड हो गए। सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और एसडीएम के साथ ही साथ पुलिस भी पहुंच चुकी है।
विभागीय लापरवाही आई सामने:
टक्कर के बाद डिब्बे भी पटरी से उतर गए। भरी मालगाड़ी का डिब्बा खाली मालगाड़ी के इंजन पर गिरा, जिसमें 3 लोको पायलट सवार थे। बोगी से कोयला (, Coal) खाली कराने के बाद 2 क्रेन बोगी को हटा रही हैं। यह पहली बार है, जब इस ट्रैक पर ऐसा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल कोयला लाने-ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है। इसमें बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है कि एक ही ट्रैक पर 2 मालगाड़ियों को कैसे जाने दिया गया?