
मुंगेली-
जिला मुंगेली लोरमी ब्लॉक के खुड़िया धान खरीदी में शराब पीनें के लिए पैसों की मांग को लेकर किसान पर चाकू से हमला करनें वाले 4 आरोपियों को पुलिस नें धर दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को वनग्राम सुरही निवासी परदेशी प्रजापति अपने तीन अन्य साथियों के साथ धान बेचनें के लिए खुड़िया स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचा हुआ था। जहां पर आरोपी अनिल शुक्ला,दिलीप चेचाम नें परदेशी को घेरकर उससे शराब पीनें के लिए पैसों की मांग करनें लगे। परदेशी द्वारा पैसें नही देनें पर पहले तो उसके साथ जमकर गाली गलौज किया गया।
जिसके बाद आऱोपियों नें अपनें दो अन्य साथी राहुल शुक्ला औऱ कार्तिक चौहान को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद ये सभी परदेशी के साथ मारपीट करनें लगे। इसी दौरान बिलासपुर विघानगर निवासी आरोपी राहुल शुक्ला नें चाकू निकालकर किसान परदेशी प्रजापति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में परदेशी के कमर के नीचे औऱ पीछले हिस्से में गंभीर चोंटे आयी है। घटना के बाद खून से लथपथ हालत में परदेशी को पहले लोरमी के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया गया।
जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों नें आरोपी राहुल शुक्ला को पकड़कर उसकी जमकर पीटाई की। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। जबकि बाकि के तीन आरोपी मौके से फरार हो गये थे। पीड़ित परदेशी प्रजापति के साथ धान बेचनें आये उसके साथी श्यामलाल पेंद्रों की रिपोर्ट पर खुड़िया पुलिस सहायता केंद्र में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्द कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।