क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
कांकेर में मिला आईईडी बम, जवानों ने किया डिफ्यूज
कांकेर। नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सलियों का उत्पात लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि नक्सलियों की इन करतूतों को फोर्स रोज नाकाम करती है। इसी बीच आज धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा से महज 2 किलोमीटर दूर आइईडी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ये आईईडी कोयलीबेड़ा अन्तागढ़ मुख्यमार्ग में प्लांट कर रखी थी।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ और जिला जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। अक्सर जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अंदरूनी रास्तों में इस तरह से आइईडी प्लांट करते हैं, लेकिन इस बार कोयलीबेड़ा अन्तागढ़ मुख्यमार्ग में आइईडी मिली है,जिससे आम लोगों में भी दहशत का माहौल है। जवानों ने आइईडी को बाहर निकाल बीडीएस की मदद से निष्क्रिय कर दिया है।