IED Blast in Bijapur : सुरक्षाबलों के लिए बिछाए गए जाल में फंसा ग्रामीण, शरीर के हुए चिथड़े-चिथड़े, मचा हड़कंप…
बीजापुर : लोकसभा पहले चरण के मतदान के पहले जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकामियाब किया था. और 29 माओवादियों को मार गिराया था. इसी बीच बीजापुर में आईईडी होने की खबर हैं. आईईडी की चपेट में आकर 18 साल के युवक की मौत हो गई है.
मिली जानकरी के अनुसार शनिवार को मुतवेंडी गांव में युवक नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया.नक्सलियों ने आईईडी सुरक्षाबल को निशाना बनाने के लिए लगाई थी.लेकिन गांव का युवक जब जंगल गया तो आईईडी की चपेट में आ गया.
बता दें कि पीड़ित मुतवेंडी निवासी गदिया का है, जो पास के जंगल में गया था. वहीं गदिया का पैर अनजाने में प्रेशर आईईडी पर जैसे ही पड़ा, बम विस्फोट हो गया. तेज धमाके के कारण गदिया की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
MLA रिकेश सेन ने गार्डन में मारा छापा, लड़कियों ने कहा OYO खुलवा दीजिये