क्राइमदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़
जम्मू-कश्मीर में फिर हो सकता है IED अटैक, भारत ने और सुरक्षा बढ़ाई
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में IED हमले की धमकी देने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने पुलवामा में हमले की धमकी की जानकारी भारत और अमेरिका को बताई है। सूत्रों ने बताया कि आतंकी जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं। इनपुट अलर्ट मिलने के बाद जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को और तेज कर दिया है।
जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवान विशेष रूप से राजमार्ग पर कड़ी निगरानी में जुटे हुए हैं। पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका को बताया कि दोबारा IED अटैक हो सकता है। सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया है।