रायपुर। कोयला घोटाले मामले में गिरफ्तार आईएएस रानू साहू को तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां रानू साहू को 10 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में आदेश जारी किया गया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया था। ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने तीन दिन का रिमांड मंजूर किया था। रिमांड खत्म होने पर आज फिर रानू साहू को कोर्ट में पेश किया गया, जहां स्पेशल जज ने 10 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।