
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आगामी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है,
दरअसल रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। इसे लेकर बीजेपी ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। वहीं इसके लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रभारियों की घोषणा कर दी। लिस्ट में दो नेताओं को प्रभारी बनाया गया है।बता दे की प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा और कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल को प्रभारी बनाया है, गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस विधानसभा के विधायक रहे। वहीं लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया। अब इस सीट पर उपचुनाव होंगे।
विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक में किन किन मुद्दों पर बनी बात ?