मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही महाविकास अघाड़ी के कुछ नेताओं को चेताया था कि वाजे महाराष्ट्र सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। वाजे की गतिविधियों पर मुझे पहले ही शक था। राउत ने कहा कि वाजे प्रकरण ने उद्धव सरकार को आगे से सावधान रहने के लिए एक बड़ी सीख दी है।
राउत ने कहा कि जब लंबे समय के बाद वाजे को मुंबई पुलिस में फिर से लाने की कवायद की जा रही थी तब मैंने उस समय कुछ बड़े नेताओं को चेतावनी भी दी थी कि यह आदमी आगे जाकर सरकार के लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा अंदेशा सही निकला और जिसका डर था वही हुआ। उन्होंने कहा कि मैंने वाजे की वापसी के बाद भी नेताओं को बताया था कि इस अधिकारी की कार्यशैली बिल्कुल संदिग्ध है और यह सरकार के लिए ठीक नहीं है।
राउत ने कहा कि वह कई वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं और वाजे के बारे में जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक आदमी खराब नहीं होता है, लेकिन परिस्थितियां उन्हें ऐसा बना देती हैं। निलंबित पुलिस अधिकारी का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा समर्थन किये जाने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि वाजे तथा उनकी गतिविधियों के बारे में उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं थी ।