‘मैं हूं नया कलेक्टर, राष्ट्रपति ने अपॉइंट किया है…’, कलेक्टोरेट पहुंच कर युवक ने किया दावा

मध्यप्रदेश। ग्वालियर के कलेक्टोरेट में पहुंचकर एक युवक खुद को कलेक्टर बताने लगा। युवक ने स्टेनो से कहा कि वह 2020 बैच का आईएएस अफसर है। राष्ट्रपति ने उसे सीधे ग्वालियर कलेक्टर अपॉइंट किया है। इसके बाद स्टेनो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे पकड़कर ले गई, लेकिन वहां से वह अपनी स्कूटी से फरार हो गया।
इस अजीबोगरीब मामले में एक युवक सूटकेस लेकर सीधे कलेक्टोरेट पहुंचा। फिर स्टेनो के चैम्बर में जाकर बोला कि ‘मैं कलेक्टर पद पर जॉइनिंग देने आया है। मुझे कलेक्टर का कमरा दिखाओ। मैं अब ग्वालियर का नया कलेक्टर हूं।’ युवक ने यह भी कहा कि ‘मैं 2020 बैच का आईएएस अफसर हूं। मेरी नियुक्ति खुद राष्ट्रपति ने की है।’ इस सनकी की बातें सुनकर सभी अधिकारी और सुरक्षा गार्ड कुछ समय के लिए तो दंग रह गए। फिर सुरक्षा गार्डो ने इस फर्जी कलेक्टर को कुर्सी पर बिठाया। पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई।
बताया जाता है कि जो युवक खुद को कलेक्टर बता रहा था, वह शहर के आनंद नगर का रहने वाला है। उसका नाम एम शाक्य बताया जा रहा है। वह सनकी है और स्कूटी पर पूरे शहर में घूमता रहता है। अपने आपको अधिकारी बताता है। इसी सनक में वह शनिवार को सीधे कलेक्टोरेट पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस की लापरवाही से यह सनकी अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी गाड़ी नंबर के आधार पर तलाश में जुटी है।