कश्मीर विवाद सुलझाने वाले को मिले नोबेल शांति पुरस्कार, मैं लायक लायक नहीं : इमरान खान
नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने लिए पाक संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया था. हालांकि अब खुद इमरान खान ने कहा है कि वो नोबेल शांति पुरस्कार रे योग्य नहीं है. उनका मानना है कि इस पुरस्कार से उस शख्स को सम्मानित करना चाहिए जो जम्मू-कश्मीर की समस्या का हल कर सके.
उन्होंने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं नोबेल शांति पुरस्कार के योग्य नहीं हूं. इसके योग्य वो व्यक्ति होगा जो कश्मीरियों की इच्छा के मुताबिक कश्मीर विवाद को हल कर उपमहाद्वीप में शांति और मानव विकास के मार्ग को आगे बढ़ाएगा.’
इससे पहले पाकिस्तानी संसद में नोबेल शांति पुरस्कार इमरान खान को देने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया. इस प्रस्ताव के समर्थन में फवाद चौधरी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने उल्लेखनीय पहल की है. उन्होंने शांति प्रयासों के लिए जैसी तत्परता दिखाई, वह दुर्लभ है. भारत-पाक के बीच तनाव कम कर शांति की पहल का हवाला देते हुए सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने का ऐलान करते हुए इमरान ने शांति की ओर कदम बढ़ाने की पहल की है.