पति पत्नी ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाए 60 मुकदमें, सुप्रीम कोर्ट भी हैरान
नई दिल्ली। पति पत्नी के बीच अनबन और कलह की खबरें आए दिन आती रहती हैं। कुछ मामले तो पुलिस और कोर्ट तक पहुंच जाते है, लेकिन एक दंपति ने आपसी कलह में एक दूसरे पर 60 मुकदमें दर्ज करवा डाले।
दरअसल शादी के 41 साल बाद पति पत्नी ने एक दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज कराए हैं। दंपति ने यह मुकदमे उनकी शादी के तीस साल बाद के हुए अलगाव के बाद कराए हैं। मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश एन.वी रमणा और उनकी बेंच के बाकी जजों जस्टिस कृष्णा मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली को हैरानी में डाल दिया।
जब मुख्य न्यायाधीश की पीठ के सामने इस मामले की पेशी हुई और उनको बताया गया कि इन दंपति ने अलगाव के 11 सालों में एक दूसरे पर 60 से ज्यादा मुकदमें दर्ज कराए हैं तो वह हैरान रह गये। पीठ ने दोनों दंपति को मध्यस्थता का आदेश दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में मध्यस्थता का आदेश देते हुए कहा कि कुछ लोगों को लड़ाई की आदत होती है और ऐसे लोग अगर दिन में एक बार कोर्ट नहीं देखें तो रात को इन्हें नींद नहीं आती है। इसलिए ये जरूरी है कि दोनों अपनी लड़ाई को आपसी बातचीत से सुलझाएं। साथ ही उन्होंने साफ किया कि चूंकि मध्यस्थता एक समयबद्ध तय प्रक्रिया है इसलिए इस दौरान पार्टियों को दूसरे लंबित मामलों को आगे बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।