रायपुर। राजधानी के लाखे नगर में सोमवार को पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 40 साल के नरेश साहु का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। दोनों एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। सोमवार को भी दोनों में विवाद हुआ था। जिसके बाद नरेश ने अपनी पत्नी का पहले गला दबाया फिर रॉड मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।