राजस्थान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को अपने महंगे मोबाइल के शौक को पूरा करने के लिए 55 वर्षीय व्यक्ति को बेच डाला। बता दें कि 17 वर्षीय किशोर की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी किशोर उड़ीसा के बलांगिर जिले का रहने वाला है.
इस मामले की जानकारी देते हुए बेलपाड़ा थाना प्रभारी बुलु मुंडा ने बताया कि नाबालिग किशोर सोशल मीडिया के जरिए 24 साल की युवती के संपर्क में आया और दोनों में प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों के परिवार वालों ने पारंपरिक तरीके से उनकी शादी करवाई। शादी के ठीक 2 महीने बाद किशोर ने कुछ आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए अपनी पत्नी को अपने साथ रायपुर ले जाने के लिए ईंट भट्टी में काम करने और एक साथ कमाने के लिए कहा. लेकिन इसके बजाय वह अपनी पत्नी को राजस्थान ले गया.
ईंट भट्टी में काम कराने के लिए रायपुर से झांसी के रास्ते दोनों राजस्थान गए। हालांकि अपने नई नौकरी के कुछ दिनों बाद किशोर ने बारां जिले के एक 55 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी का 18 लाख रूपए में सौदा कर डाला। किशोर ने अपनी पत्नी को बेचने के बाद खाने पर बहुत खर्चा किया और उस पैसे से महंगा स्मार्टफोन भी खरीदा। वहीं अपने पिता को ओडिशा में घर वापस बुलाया और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई. लेकिन लड़की के परिवार वालों ने उसकी कहानी नहीं मानी और इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड की जांच की और उसकी इस कहानी में गड़बड़ी पाई.
इस मामले में शिकायत के आधार पर जांच के लिए बलांगीर पीएसपी नीति कुशालकर ने टीम गठित की थी. जिसमें एसपी ने बताया कि हमने उससे पूछताछ की और पता चला कि उसने अपनी पत्नी को बेच दिया है. युवती का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम को राजस्थान भेजा गया. जहाँ उड़ीसा पुलिस की टीम को बारां गांव पहुंचने के बाद लड़की को छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और युवती को पुलिस के साथ नहीं जाने दे रहे थे. 55 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि हमने उसे 18 लाख में खरीदा है. हालांकि इस मामले में राजस्थान पुलिस की मदद से ओडिशा पुलिस की टीम ने युवती को पास के थाने में ले ग. जिसके बाद लड़की से पूछताछ की गई और पूछा गया कि वह कहां जाना चाहती है. जिस पर युवती ने कहा कि वह उड़ीसा अपने माता पिता के पास वापस जाना चाहती है. जिसके बाद ग्रामीणों उसे जाने देने के लिए राजी हुए.
वहीं इस मामले में आरोपी पति किशोर ने दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी को बेचा नहीं बल्कि 60 हज़ार रुपए में गिरवी रखा था. उसने कहा कि उसे पैसे की जरूरत है क्योंकि उसे दिल की समस्या है और सर्जरी की जरुरत है. फिलहाल 17 वर्षीय किशोर को शुक्रवार न्यायालय पेश कर सुधार गृह भेज दिया गया है.