पति ने 15 हजार रुपए के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चों को भी किया घायल

उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद के मोदीनगर के भोजपुर इलाके में पैसों को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी की तलवार से काटकर हत्या कर दी। बचाव में आए बच्चे भी घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव फजलगढ़ में धर्मवीर जाटव गांव में सब्जी बेचता है। बताया गया कि धर्मवीर नशे का आदी है। धर्मवीर की पत्नी ने घरेलू काम के लिए एक सहायता समूह से कुछ दिन पहले 50 हजार रुपये लोन लिया था। सुंदरी ने 35 हजार रुपये घर की मरम्मत में खर्च कर दिए। 15 हजार रुपये बचे थे। मंगलवार सुबह 15 हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में धर्मवीर ने तलवार से वार कर पत्नी सुंदरी की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे बच्चों पर भी आरोपी ने हमले की कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की गिरफ्तारी की लिए टीम लगी हुई है।