पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर दिया खूनी खेल को अंजाम, पत्नी की बेरहमी से की हत्या

उत्तरप्रदेश : न्यू आगरा थाना क्षेत्र में पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी किसी दूसरी महिला से प्रेम करता था, इसलिए अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी। सुबह जब विवाहिता के ससुर ने बहू का खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर हैवान बने एक पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब उसकी पत्नी गहरी नींद में सो रही थी। इस वारदात में दो युवतियों के शामिल होने की बात सामने आई है। एक युवती से पति के प्रेम संबंध चल रहे थे। रात में प्रेमिका और उसकी सहेली घर में आईं। सुबह के समय जब ससुर ने बहू के शव को खून से लथपथ पड़ा देखा, तो पुलिस को सूचना दी। दोनों युवतियां हत्या के बाद फरार हो गईं। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका के ससुर साहब सिंह ने बताया था कि उनकी मां ने बेटे के कमरे में दो युवतियों को देखा था। वो पुलिस को बुला रहे थे। तभी दोनों युवती वहां से फरार हो गई। इस संबंध में उपेंद्र से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसके प्रेम संबंध न्यू आगरा क्षेत्र की युवती से था। प्रेमिका के चलते वो ये शादी नहीं करना चाहता था लेकिन घरवालों के कारण उसने शादी की और बाद में प्रेमिका से बात नहीं हो पाती थी। प्रेमिका को लेकर पत्नी से झगड़ा होने लगा और इसके बाद उसने प्रेमिका के साथ मिलकर इस खूनी खेल को अंजाम दिया।