बालोद। मामला जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम खैरतराई में पति- पत्नी ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ने चार माह पहले लव मैरिज की थी। ग्रामीणों की सूचना पर बालोद थाना पुलिस सहित नायाब तहसीलदार चांदनी देवांगन मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि मृतक तारकेश्वर हल्बा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके की ज्योति से प्यार करता था। दोनों ने चार माह पहले शादी लव मैरिज की थी। जिसके बाद गांव के नियम अनुसार गांव में बैठक भी आयोजित की गई थी। सोमवार को देर रात दोनो पति पत्नी ने घर से लगभग 500 मीटर दूर एक खेत के पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
नवदंपत्ति ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसका कारण नहीं पता चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों से भी पुछताछ की जा रही है।