छत्तीसगढ़
करंट बिछाकर वन्य प्राणियों का शिकार, पूर्व सरपंच समेत 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पत्थलगांव। जशपुर में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ अवैध शिकार करने पर कार्रवाई की है। मौके से शिकार किए गए जानवर का मांस भी बरामद किया गया है। पूरा मामला जिले के सन्ना वन परिक्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक वन अमले को जिले के सन्ना वन परिक्षेत्र के महनई गांव में 11 KV हाईटेंशन लाईन से करेंट प्रभावित तार बिछाकर वन्य प्राणियों का शिकार करने की शिकायत मिली थी। मंगलवार को सूचना के बाद उड़नदस्ता टीम ने मौके पर पहुंच कर जब जांच की। मामले में वन अमले की टीम ने मौके से विद्युत तार के अलावा शिकार किए गए जंगली सूअर का मांस जप्त किया है। वन विभाग ने मामले में पूर्व सरपंच कृष्णा राम सहित 30 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।