अजीब नियम…इस एयपोर्ट पर ज्यादा देर तक गले लगाना यात्रियों को पड़ेगा भारी, जुर्माना भी भरना पड़ेगा
DUNEDIN NEWS. अब गले लगना भी भारी पड़ सकता है। जी हां… दुनिया में एक एयरपोर्ट ऐसा भी है, जहां कोई अपने परिजन को 3 मिनट से ज्यादा गले नहीं मिल सकता। हालांकि सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है। इस एयरपोर्ट पर यदि कोई ऐसा कर लेता है तो उसे जुर्माना तक भरना पड़ सकता है। गले मिलकर एक-दूसरे के लिए प्यार व्यक्त करना दुनिया के हर देश में होता आ रहा है। कई बार लोग लंबे समय बाद अपने प्रियजनों से मिलते हैं तो तुरंत उनके गले लग जाते हैं और कुछ देर तक उनके गले लगे रहते है। ताकि वो उनके आने की खुशी सेलिब्रेट कर सकें, लेकिन इस एयरपोर्ट में अजीब नियम बनाया गया है।
दरअसल, हम न्यूजीलैंड के ड्यूनेडियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बात कर रहे हैं, जिसने दुनिया भर में लोगों का ध्यान खींचा है। इस हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए गले लगने का समय सीमित कर दिया है। अब यात्री यहां एक-दूसरे को ज्यादा से ज्यादा 3 मिनट तक ही गले लगा सकते हैं। इस नियम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती रहती है और लोग इस पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
जानिए क्यों बनाया गया नियम
जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे पर यात्रियों की भीड़भाड़ रहती है। इस नियम से हवाई अड्डे पर भीड़ कम करने और यात्रियों को समय पर फ्लाइट पकड़ने में मदद मिल सकती है। इसके साथ ही हवाई अड्डे एक सुरक्षा संवेदनशील क्षेत्र होते हैं। इस नियम से सुरक्षा कर्मचारियों को यात्रियों पर नजर रखने में आसानी होगी। साथ ही लंबे समय तक गले लगने से बाकि यात्रियों को असुविधा हो सकती है, क्योंकि वो भी अपने प्रियजनों से मिलने या उन्हें छोड़ने आते हैं। हालांकि यह नियम कोविड-19 महामारी के बाद बनाया गया है, लेकिन हो सकता है कि महामारी के दौरान लोगों में सामाजिक दूरी बनाए रखने की आदत पड़ गई हो और इसी के चलते यह नियम बनाया गया हो।