जांजगीर-चांपा। जिले में स्थित मड़वा पॉवर प्लांट में आज आंदोलनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. जहां आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए है. वहीं पुलिस और प्रशासन की गाडियो में भी तोड़-फोड़ की गई है. प्लांट के बाहर खड़ी एक कार भी आंदोलनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने आँसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. READ MORE: जांजगीर- मड़वा पॉवर प्लांट में बवाल, आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, अधिकारियों की कार में लगाई आग : देखें वीडियो
बता दें कि पिछले 6 दिसंबर से मड़वा पवार प्लांट के भूविस्थापित अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे . आज समझौता वार्ता के दौरान आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई और देखते ही देखते आंदोलनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी करवाई में पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठी भांजी और आँसू गैस के गोले छोड़े। जानकारी मिली है की नियमितीकरण की मांग को लेकर क्षेत्र के भूविस्थापित 29 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं.