
हिमांशु पटेल/रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होना है। निर्वाचन को लेकर राजनीतक पार्टियां मैदान में पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई है. वहीं आज यानी शनिवार को बीरगांव नगर निगम में भाजपा ने विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस सभा में बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार-प्रसार करने पहुंचे और पूरी ताकत झोंक दी. वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री एवं बीरगांव चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने कई गंभीर सवाल उठाए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
अजय चंद्राकर ने कहा कि मुझे सुनाई आया कि यहाँ 240 मतदाता एक ही परिवार में मकान क्रमांक 382 में है. मैंने अपने पूरे कार्यकाल में 240 मतदाता वाला परिवार नहीं देखा, यह गाजी नगर में आयातित लोगो से ही संभव है और अगर इसको सुधारने का काम नही किया गया तो निर्वाचन कार्यालय में ताला जड़ने से भी हम पीछे नहीं रहेंगे।
अजय चंद्राकर में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हमने बिरगांव के आरो, जिला कलेक्टर, राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत किए हैं कि वार्ड क्रमांक 28 में गाजी नगर जिसको कहा जाता है. उसमें एक मकान में किसी में साढ़े 3 सौ वोटर है. किसी में 50 वोटर है, किसी में 80 वोटर जो उसमें रहते ही नहीं है. फर्जी मतदाता सूची के आधार पर कांग्रेस रायपुर ग्रामीण जीतते रही और बाहर के लोगों को बसा कर यहां रखी है।
इसके साथ ही अजय चंद्राकर ने बताया कि हमने मांग की है कि उन मतदाताओं के नाम काटे जाए ….. या फिर उस वार्ड के चुनाव को निरस्त किया जाए. और अगर यह नहीं किया गया तो उसके खिलाफ बड़ा कदम उठाएंगे।
बिरगांव नगर निगम में फर्जी मतदाता का जो मुद्दा उठाया गया है, यह पूरा मामला वार्ड क्रमांक 28, मौलाना अब्दुल राउफ वार्ड का है.
बता दें, बिरगांव के बुधवारी बाजार में आयोजित सम्मेलन में विशाल जनसमूह के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय , वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल कुरूद विधायक एवं बीरगांव चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नारायण चंदेल, जिला जिला प्रभारी खूबचंद पारख, भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी प्रदेश, उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व ग्रामीण विधायक नंदकुमार साहू, निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने हुंकार भरी और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील जनता से की है।