रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा ने कांकेर के सांसद रहे स्वर्गीय सोहन पोटाई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य विधानसभा की कार्यवाई शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डां.चरण दास महंत ने स्वर्गीय सोहन पोटाई के निधन को उल्लेख करते हुए विधानसभा की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
सदन में संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, शिशुपाल सोरी, पुन्नुलाल मोहले समेत अन्य नेताओं ने स्वर्गीय सोहन पोटाई के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब हो कि कांकेर से चार बार बीजेपी सांसद रहे सोहन पोटाई का 9 मार्च को निधन हो गया था।