खौफनाक मंजर : अस्पताल की छत पर मिलीं 200 सड़ी-गली लाशें, बॉडी पार्ट्स भी गायब

पाकिस्तान के मुल्तान शहर से एक खौफनाक मंजर सामने आया है। यहां एक अस्पताल की छत पर कम से कम 200 सड़ी-गली लाशें मिली हैं, जिससे पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को मुल्तान में निश्तार अस्पताल के मुर्दाघर की छत से ये सड़ी-गली लाशें मिली हैं, जिसके बाद सरकार ने इस घटना की जांच करने का फैसला किया। कई के बॉडी पार्ट्स गायब थे और महिलाओं के शव पर नंगे ही पड़े थे।
निश्तार अस्पताल की छत पर बने कमरे में दर्जनों शव सड़ रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर चल रही खबर के मुताबिक, छत से मानव शरीर के सैकड़ों अंग बरामद किए गए हैं। हालांकि, शवों की संख्या को लेकर अभी तक किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा न तो इसकी पुष्टि की गई है और न ही इसका खंडन किया गया है।
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने अस्पताल के छत पर सड़ी-गली अवस्था में मिले शवों की घटना का संज्ञान लिया है और पंजाब के विशेष स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब सरकार ने शवों के मिलने के बाद घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया। बता दें कि पाकिस्तान में इन शवों के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
इसके अलावा निश्तार मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने भी घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। 13 अक्टूबर 2022 को भी एक पत्र अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को भेजा गया था, जिसमें तीन दिनों के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। वहीं, इस अस्पताल के एचओडी ने तर्क दिया कि ये अज्ञात शव पुलिस द्वारा उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सौंपे गए हैं और कहा गया कि अगर आवश्यक हो तो एमबीबीएस छात्रों के लिए शिक्षण उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाए।