
जम्मू-कश्मीर। कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। यहां कई आंतकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया और उनसे भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। वैसे अभी सर्च ऑपरेशन जारी है क्योंकि और आतंकियों के छुपे होने की संभावना हो सकती हैं।
पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके को घेर कर आतंकवादियों से सरेंडर करने को कहा था जिसके जवाब में उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग कर दो आतंकवादियों को मार गिराया।