
जम्मू। जम्मू में आज एक भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां डोडा जिले में एक कार खाई में गिर गई, जिसके कारण 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर डोडा जिले में भद्रवाह पठानकोट रोड पर एक कार सड़क पर जा रही थी वह फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।