
रायपुर। छत्तीसगढ़ का आम बजट 2025 आज विधानसभा में पेश कर दिया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपना बजट पेश किया। इस बजट में प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि राज्य के विकास को गति मिलेगी। पिछली बार बजट ज्ञान पर केंद्रीत था तो वहीं इस बार गति पर पूरे बजट को समेटा गया है। बजट में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, किसान, आदिवासी, कला संस्कृति परिवहन सड़क लगभग सभी क्षेत्रों की बेहतरी को ध्यान में रखकर बनाया गया।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कि छत्तीसगढ़ में पहले केवल 4 विश्वविद्यालय थे, जिसे अब बढ़ाकर 25 कर दिया गया है। इस कदम को लेकर मंत्री ने कहा कि इससे राज्य में शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और युवाओं को शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे।
इसके अलावा दंतेवाड़ा में डीएमएफ फंड से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किए जाने की भी घोषण वित्तमंत्री ने की है। जिसकी लागत 250 करोड़ रुपये होगी। दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज बनने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी।
वहीं बजट में तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए 204 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तेंदुपत्ता संग्राहकों के आर्थिक कल्याण के लिए 204 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। इस फैसले से तेंदुपत्ता संग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका जीवन स्तर भी उपर उठेगा। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के जिन संग्राहकों का जीवन इसी काम में निर्भर है उन्हें बड़ी राहत मिलगी।
रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने बजट में कहा कि रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस प्रोजेक्ट से इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करना आसान और तेज़ होगा। जिससे राज्य में व्यापार के विकास में काफी मददगार साबित होगा।
बजट में धर्म और संस्कृति को भी ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणाएं की गई है। जिसके तहत रामलला दर्शन योजना के लिए 36 करोड़ और तीर्थ योजना के तहत 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही, राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसके अलावा, सिंधु और कैलाश दर्शन के लिए भी बजट प्रावधान किया गया है, जो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम होगा।
महिलाओं के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। सरकार ने बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ का प्रावधान रखा है। वित्तमंत्री ने पिछले वित्तीय वर्ष में मोदी की गारंटी के अंतर्गत महतारी वंदन योजना के लिए 3000 करोड़ का प्रवधान किया गया था। जिसके बाद इस वर्ष 5500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना ने हमारी प्रदेश की माता बहनों को आत्म सम्मान और स्वाभीमान दिया। लाखों बहने अपनी पैरों पर खड़ी हुई है।
किसानों के लिए अटल सिंचाई योजना
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहां कि किसानों को राहत देते हुए छत्तीसगढ़ में अटल सिंचाई योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सरकार 5000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत 1 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इससे खेती के लिए जल आपूर्ति की स्थिति बेहतर होगी और फसलों के पैदावार में बढ़ोतरी होगी।