नगर निगम के जोन कार्यलय में पार्षद की गुंडागर्दी की खबर सामने आ रही है। नगर निगम के जोन क्रमांक 9 के वार्ड क्रमांक 31 नेताजी सुभाषचंद्र बोस, खमारडीह पार्षद रोहित साहू ने अपने जान पहचान के ठेकेदार को काम दिलवाने के लिए दूसरे ठेकेदार के साथ हाथपाई की।
नगर निगम जोन 9 कार्यालय में टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे ठेकेदार से भाजपा पार्षद ने मारपीट की है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के पार्षद रोहित कुमार साहू ने ठेकेदार ओम राठौर को पेपर वेट में मारा जिससे ठेकेदार की नाक में चोट आई है।
मिली जानकारी के ठेकेदार ओम राठौड़ टेंडर का फॉर्म लेने आया था। वहीं पार्षद रोहित साहू ने अपने ठेकेदार पवन जैन को वार्ड का काम दिलाने का वादा कर लिया था। जिसके कारण पार्षद ने दूसरे ठेकेदार ओम राठौड़ के साथ पहले बहस की जो बाद में मार-पीट में बदल गई। बता दें कि दोनों ही पक्ष खबर लिखे जाने तक मोवा थाने में बैठे है।
पेंड्रा में रेल हादसा, पटरी से उतरे 22 डिब्बे, 6 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट