
रायपुर । प्रदेश की भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) कैबिनेट ( Cabinat) की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। भूपेश बघेल कैबिनेट ने छत्तीसगढ में हुक्का बार बंद (Hukka Bar) करने धान खरीदी की तारीख 20 फरवरी तक बढाने 50 शराब दुकानों (Liqure shop) को बंद करने और अनुपूरक बजट पेश करने के निर्णय शामिल हैं।
कौन कौन से निर्णयों को मिली मंजूरी
बैठक में बताया गया कि राज्य में मौसम की वजह से लगातार धान खरीदी में व्यवधान आ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने धान खरीदी की तारीख 5 दिन बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार अब 20 फरवरी तक धान की खरीदी की जायेगी। पहले राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मियाद 15 फरवरी तक रखी थी। इसके साथ ही प्रदेश में हुक्का बारों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
छत्तीसगढ में हुक्का बार बंद
छत्तीसगढ में हुक्का बारों से लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि वहां स्कूली छात्रों से लेकर कई नाबालिग बच्चों की मौजूदगी दिखती है, इससे समाज में विपरीत प्रभाव पड़ता है।अकेले राजधानी रायपुर में 125 हुक्का बार बताए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश भर के कुल 49 अंग्रेजी शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय भी लिया गया है। पिछले साल 50 शराब दुकानों को बंद किया गया था।
जिले में ही खत्म होगा डीएमएफ फंड
बैठक में डीएमएफ फंड का विस्तार करने को भी आज मंजूरी दी गयी है। अब डीएमएफ फंड की राशि को दूसरे क्षेत्र में भी खर्च किया जा सकेगा। पहले ये शर्तें थी कि डीएमएफ फंड की राशि को उसी जिले में खर्च किया जाना है, लेकिन अब प्रभावित जिलों के साथ पड़ोसी जिलों में भी राशि को खर्च किया जा सकेगा। बैठक में वर्ष 2019-20 का तृतीय अनुपूरक अनुमान का विधानसभा में उपस्थापन बावत् छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, 2020 का अनुमोदन किया गया। राज्य के गन्ना किसानों के हित में निर्णय लेते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आवश्यक शक्कर का क्रय सहकारी शक्कर कारखानों से 3200 रूपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय आगामी एक वर्ष हेतु लिया गया।