
दंतेवाड़ाः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर पंडूम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए एक बार फिर से माओवादियों से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है। गृहमंत्री न कहा कि सरकार किसी को मारना नही चाहती। किसी को मारना अच्छा नही लगता। लेकिन आपको हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधार में शामिल होना ही पड़ेगा। नही तो सुरक्षाबल अपना काम करते हुए बस्तर समेत देशभर से मार्च 2026 तक नक्सलवाद का सफाया कर देगी।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने यह भी कहा कि वो पीएम मोदी जी का संदेश लेकर आएं है। अगले साल बस्तर पंडूम को विश्वस्तर पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले साल बस्तर पंडूम का आयोजन विश्वस्तरीय होगा और विश्व के अगल-अगल देशों के राजनयिक को बस्तर के अलग-अलग जिलों में लाकर बस्तर की संस्कृति का दर्शन कराया जाएगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री ने बस्तर से स्वर्गीय महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को भी श्रद्धांजलि दी और उनकी हत्या के लिए कांग्रेस की तत्कालीन सरकार को जिम्मेदार ठहराया।