केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार से मांगा हिसाब, कहा- बताइए आपने घोटालों के अलावा छत्तीसगढ़ को क्या दिया
राजनांदगांव। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजनांदगांव पहुंचे। शाह ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ‘बीमारू’ राज्य हुआ करते थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाया और जब हमारी सरकार बनी तो डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री बने और 15 साल के भीतर उन्होंने इस राज्य को उन्नत बनाया।
अमित शाह ने कहा, “हमने छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए ढेर सारे काम किए हैं। भूपेश बघेल आपने 5 साल में यहां पर क्या किया? मुझे मालूम है आप विकास का हिसाब-किताब नहीं करते हो। उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने घोटालों के अलावा छत्तीसगढ़ को क्या दिया। पिज्जा के फूड चेन की तरह कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का चेन बना रखा है। राज्य को दिल्ली दरबार का एटीएम बना कर रख दिया।
बिरनपुर हिंसा का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर साहू को लिन्चिंग कराकर मार डाला। उन्होंने आगे कहा मैं आपको भरोसा दिलाता हूं उसकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। उसके हत्यारों को उसके अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे।
4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
बीजेपी के 4 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। राजनांदगांव से रमन सिंह, डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव विधानसभा से भरत वर्मा और खुज्जी विधानसभा से गीता घासी साहू ने नामांकन भरा।