
अम्बिकापुर। जिले में तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ गई है। शीत लहर और कोहरे के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार के द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चो के लिए 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि अवकाश अवधि में आंगनबाड़ी केंद खुले रहेंगे तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा हितग्राहियों को टेक होम राशन का वितरण, सामुदायिक गतिविधियां, टीकाकरण एवं शासकीय कार्यो का संपादन किया जाएगा।
बता दें जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जिला प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व ही जिले के सभी स्कूलो में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।