‘मां को मारा, मुझे गालियां दी’…8 साल की उम्र में पिता ने किया यौन शोषण, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनी थीं। खुशबू ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खुशबू ने दावा किया है कि जब वो 8 साल की थी तो उनका फिजिकल शोषण किया गया था। मोजो स्टोरी के लिए बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में खुशबू सुंदर ने कहा कि ‘जब एक बच्चे के साथ दर्व्यवहार किया जाता है तो ये बच्चे को जीवनभर के लिए डरा देता है। ये किसी जेंडर विशेष के लिए नहीं है।’ एक्ट्रेस का मनना है कि उनकी मां सबसे अपमानजनक शादी से गुजरी हैं।
खुशबू पिता को लेकर कहती हैं कि ‘एक आदमी जिसने शायद ये सोचा था कि अपनी पत्नी को पीटना, बच्चों को पीटना, इकलौती बेटी का यौन शोषण करना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है। एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके अंदर एक डर हमेशा से रहा है कि उनकी मां उनका विश्वास ना करें। इसकी वजह थी कि उनका उस माहौल में रहना जहां ये बताया जाता है कि ‘मेरा पति मेरा देवता है’। लेकिन खुशबू जब 15 साल की हुईं तो उनमें इसके खिलाफ लड़ने की हिम्मत आई थी उन्होंने सोच लिया था कि अब बहुत हो गया और विद्रोह करना शरू कर दिया था।
वहीं, जब खुशबू 16 साल की थीं तो उन्हें उनके पिता ने छोड़ दिया था। एक्ट्रेस ने बहुत ही छोटी उम्र में बड़ी मुश्किलों का समना किया था। अगर खुशबू सुंदर की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया। तमाम मुश्किलों का सामना कर उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
खुशबू सुंदर साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साल 2010 में एक्टिंग को छोड़ राजनीति में कदम रखा था। वो 2014 तक डीएमके में रहीं फिर 2014 में ही सोनिया गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की। साल 2020 में पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो गई थीं।