कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। हादसे में चालक कार सहित नहर में बह गया है। जबकि कार सवार दो लोगों ने कार का शीशा तोड़ अपनी जान बचाई। लापता कार चालक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दर्री निवासी व्यवसायी कुशल दास महंत, सीएसईबी कर्मचारी शंकर लाल कंवर और ड्राइविंग करने वाला रवि यादव तीनों दोस्त हैं। रवि एक सेठ की गाड़ी चलाता है। उन्हें दूसरे जिले में छोड़ने के बाद वह दोस्तों के पास लौटा था। इसके बाद सभी ने उरगा के एक ढाबे में खाना खाने का प्लान बनाया और तीनों साथ में निकल पड़े। कार रवि ही चला रहा था।
कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया का डिवाइडर तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। नहर में काफी पानी होने के चलते तीनों कार सहित उसी में फंस गए। इस दौरान कुशल दास महंत और शंकर लाल कंवर किसी तरह कार का शीशा तोड़ बाहर निकल आए, लेकिन रवि अंदर ही फंसा रह गया। इससे पहले कि उसे बचाया जाता, वह कार सहित नहर में बह गया।
स्थानीय लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस की टीम नहर में जाल डलवा कर कार की तलाश की जा रही है। फिलहाल कार सवार युवक का पता नही चल सका है।