
धमतरी। कुरुद में नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार हाईवा के ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद हाईवा में आग लग गई, उसकी चपेट में बाइक भी आ गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार कुरुद के सांधा चौक के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार हाईवा चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। वहीं हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।