CORONA BREAKING: प्रदेश में आज पाए गए 37 कोरोना मरीज, इस जिले में मिले सबसे अधिक मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ता दिख रहा है. प्रदेश में आज 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. आज मिले मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 328 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुँच गई है. वहीं आज कोरोना 25 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे हैं. आज कोरोनावायरस से एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
इसी प्रकार से आज पाए गए कि मरीज के बाद प्रदेश में अब तक 10 लाख 6 हजार 870 कोरोना मरीज पाए गए हैं और 9 लाख 92 हजार 949 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 13593 है.
देखिए जिलेवार आंकड़े-
आज 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 25 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/gXjYXRG9b9
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 2, 2021