क्रेन के पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर सवार की मौत
लापरवाही पड़ गई जिंदगी पर भारी, सड़क हादसे में गई चालक की जान

दंतेवाड़ा । जिले के गीदम थाना इलाके में एजुकेशन सिटी के पास एक क्रेन ( crane) में बाइक (Bike) सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। क्रेन ( crane) से हुई इस टक्कर में बाइक(Bike) सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम ( post mortem) के लिए भेज दिया है। मामले की तफ्तीश ( investigation) जारी है।
कैसे हुआ ये हादसा:
घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। जब एक क्रेन किसी काम से बाहर निकली थी। उसी के पीछे एक बाइक सवार भी तेजी से आ रहा था। अचानक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन क्रेन में घुस गई। इससे वाहन चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त ग्राम गुमड़ा निवासी जिलाराम सोढी के रूप में की। जिलाराम अपनी बाइक क्रमांक सीजी 17 केपी 1814 पर जगदलपुर की ओर जा रहा था। अचानक तेज रफ्तार बाइक सामने से जा रही क्रेन के पीछे जा घुसी। इससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तफ्तीश जारी है।