
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम बघेल लखीमपुरखीरी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में पहुंचे। जहा सीएम भूपेश बघेल भाजपा सरकार पर जमकर बरसे और निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों का शोषण कर रही है। भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ गई, किसानों की हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा, 2022 में कांग्रेस की सरकार आई तो छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यूपी का विकास किया जाएगा। भाजपा सरकार पर बरसते हुए सीएम भूपेश बघेल बोले, लखीमपुर में जनसभा करने के लिए रोका गया। उन्होंने कहा लखीमपुर का कलेक्टर कहता है कि यहां जनसभा नहीं कर सकते। आप लखीमपुर में सभा तो कर सकते है लेकिन लखीमपुर खीरी की घटना और किसानों का उल्लेख नहीं कर सकते।
इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी पर गरजते हुए हुए कहा, सीने पर गाड़ियां चढ़ा दी औंर जान ले ली उस मंत्री के बेटे के बारे में बात करने के लिए कलेक्टर ने मना किया। सीएम बघेल ने इस पर लखीमपुर के कलेक्टर को गुंडा बताते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, योगी जी सबसे बड़ा गुंडा आपने कलेक्टर को बना कर रखा है, जो आदेश जारी करता है कि यहां बात नहीं कर सकता। उन्होंने सवाल किया क्या तानाशाही चल रही है, गुंडागर्दी चल रही है, आपने इमरजेंसी लगा रखी है, किसानों के परिवार वालों से बात नहीं कर सकते। बघेल ने चेतावनी देते हुए कहा, आप में जो ताकत हो कर लीजिए, हमने तो किसानों की बात कर दी है।