पंजाब से हीरोइन खपाने पहुंचे रायपुर, 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार… लाखों का माल जब्त

रायपुर। रायपुर में नशे का कारोबार फलफूल रहा है. इसपर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं राजधानी रायपुर में पंजाब के नशे के सौदागर माल खपाने पहुंचे हुए थे. जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय तस्करों को 22 ग्राम हीरोइन के साथ पकड़ा है.
यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, आमानाका पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली। जिसके आधार पर पंजाब निवासी सुखदेव सिंह, सिमरनजीत सिंह और जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीबन 7 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का 22 ग्राम हीरोइन जब्त किया गया है. पकड़े गए तीनों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं.
शातिर आरोपी सड़क मार्ग के रास्ते हीरोइन की तस्करी करने रायपुर आए हुए थे. आरोपियों के कब्जे से 22 ग्राम हीरोइन के साथ पंजाब पासिंग एक आई 20 कार भी बरामद की गई है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने टाटीबंध बॉर्डर के पास तस्करों की घेरेबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुखदेव सिंह,जसप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह पंजाब के किसी गाँव से हेरोइन खरीदकर लाए थे और रायपुर आकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उनसे आगे पूछताछ कर रही है.