
नई दिल्ली। एक ऐसा खबर सामने आया है, जिसे जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे। ये खबर मध्य प्रदेश के सतना से है. जहां एक सख्श ने अपने दो साल के बेटे को जन्मदिन पर जमीन का टुकड़ा खरीद कर गिफ्ट किया है. जो जमीन का टुकड़ा उस बच्चे को पिता ने दिया है वो पृथ्वी का नहीं बल्कि चांद(Moon) का है. बता दें कि भरहुतनगर में रहने वाले अभिलाष मिश्रा बेंगलुरु में एक कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर काम करते हैं. एक दिन उन्हें मालूम हुआ कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं फिर उन्होंने भी चांद में जमीन खरीदने की ठान ली. जब उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि अमेरिका में एक ऐसी कंपनी है जो चांद पर जमीन बेचने का काम कर रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की फेमस लूना सोसाइटी इंटरनेशनल ऐसी फर्म है, जो चांद पर जमीन बेचने का काम करती है. इसके बाद बच्चे के पिता ने ईमेल के जरिए चांद पर जमीन बेचने वाली फर्म से संपर्क किया. फर्म ने उन्हें बताया कि चांद पर 12 साइट है जहां पर वो अपनी मर्जी की जमीन खरीद सकते हैं. फर्म की वेबसाइट पर चांद की 12 लोकेशन दिखाई गईं जिनकी अलग-अलग हिसाब से कीमत तय की गई थी. अभिलाष ने लूनर अल्पस में अपने बेटे के नाम पर एक एकड़ जमीन खरीदने का इरादा पक्का कर लिया.
इसके लिए उन्होंने जमीन की कीमत अदा की. जिसके बाद फर्म ने इससे संबंधित रजिस्ट्री, सर्टिफिकेट और कुछ दस्तावेज भी भेजें हैं. अभिलाष ने ‘चांद का टुकड़ा’ बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट किया. अभिलाष ने कहा कि वो अपने घर पर सरप्राइज देना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपने परिवार में किसी को भी इस बारे में नहीं बताया. जब इसका पता उनकी पत्नी को चला तो उनकी खुशी देखने लायक थी. वहीं अभिलाष का कहना है अपने बेटे को चांद पर जमीन देना हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण है. इस जमीन के दस्तावेज के साथ बेटे को चांद पर सिटिजनशिप भी मिली है.