रायपुर- छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होने वाली है. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल अब बच्चों की परेशानियों और पाठ्यक्रम को लेकर चिंतित है. जिसको देखते हुए अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बच्चों की तैयारियों को जोरों शोरों से कराने और पाठ्क्रम में आ रही परेशानियों के लिए बच्चों की सहायता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसमें बच्चों को होने वाली परेशानियों का हल मिलेगा।
चूकि, कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई एवं पाठ्यक्रम ऑनलाइन होने के कारण बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही पढ़ाई को लेकर काफी दिक्कतें भी आई. जिसे देखते हुए अब माध्यमिक शिक्षा मंडल बच्चों की तैयारियां और समाधान को हल करेगा।
आज 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों के लिए स्पेशल हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। जिसमें परीक्षा की तैयारी एवं पाठ्यक्रम को लेकर होने वाली बच्चों को दिक्कतो और परेशानियों का समाधान किया जाएगा. बता दें कि यह हेल्पलाइन नंबर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किया जा रहा है। बच्चे हेल्पलाइन नंबर 18002334363 टोल फ्री डायल कर सकते हैं और तुरंत समाधान पा सकते हैं। अवकाश के दिनों को छोड़कर बाकी दिन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक हेल्पलाइन नंबर से समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
गौरतलब है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रात: नौ बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा। इसी तरह 10वीं की परीक्षा तीन से 23 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा।