कोरोना संकट के कारण जुलाई तक करना पड़ सकता है वर्क फ्रॉम होम…कई बड़ी कंपनियों ने की तैयारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए फिलहाल कई स्थानों पर अधिकारी-कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। फिलहाल देश में 3 मई 2020 तक लॉकडाउन लागू है, लेकिन ये लॉकडाउन कब तक चलेगा, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं। ऐसे में कंपनियां वर्क फ्रॉम होम जारी रखने की तैयारी में हैं।
फिलहाल गुरुग्राम की कई बड़ी मल्टी नेशनल कंपनिया, आईटी कंपनियां और बीपीओ कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से काम कराना जारी रख सकती है। कंपनियां हरियाणा सरकार द्वारा एक आकलन के आधार पर ये फैसला कर सकती हैं।
बता दें कि हरियाणा में कोरोना का प्रकोप बना हुआ है और रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मल्टी नेशनल कंपनियां और बीपीओ कंपनियों में जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम जारी रखा जा सकता है। गौरतलब है कि गुरुग्राम में इन्फोसिस, जेनपैक्ट, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी शीर्ष आईटी कंपनियों के अलावा कई ठ अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं।