प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, सक्रिय हो रहा नया चक्रवात
रायपुर। चक्रवातीय घेरे की वजह पूरे प्रदेश में पिछले चार दिनों से बारिश के हालात बने हुए हैं। आज भी राज्य के सभी प्रमुख शहरों में आसमान में बादल छाए हैं और बारिश हो रही है। लगातार बारिश की वजह से नदी- नाले उफान पर हैं। बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई इलाकों में लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। एक और नया चक्रवातीय घेरा बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा है, जिसकी वजह से बारिश जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी 48 घंटों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बने रहने की संभावना है।
आज भी राज्य के सभी संभागों में अधिकांश जगहों पर बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में अंबिकापुर से गुजर रहा है।
इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ में हवा के कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है। इन दोनों के असर से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी रायपुर बिलासपुर इलाके में ज्यादा बारिश हो रही है। माना जाता है कि जिस इलाके में मानसून ट्रफ लाइन गुजरता है उसके निचले यानी दक्षिण हिस्से में ज्यादा बारिश होती है।