
इस साल तूफानों के कारण भारी तबाही हुई है. अब साल के आखिर में भी नए तूफान ‘जवाद'( Cyclone Jawad) का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने चक्रवात ‘जवाद’ की चेतावनी जारी की है.
भारत मौसम विभाग के अनुसार 3 दिसंबर 2021 को पश्चिम-मध्य से सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन तेज हो गया है. अगले 12 घंटों के दौरान ये चक्रवाती तूफान( Cyclone Jawad) में तब्दील हो जाएगा. जिसके कल सुबह तक उत्तर आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है.
चक्रवात ‘जवाद'(Cyclone Jawad) को पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश तट-दक्षिण ओडिशा तट तक पहुंचेगा जिसके प्रभाव से शनिवार को पूर्वी मिदनापुर के एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी मिदनापुर, झारग्राम और हावड़ा में भारी बारिश हो सकती है.
3 दिसंबर को आंध्र-ओडिशा तट पर भारी बारिश..
चक्रवात ‘जवाद'(Cyclone Jawad) के आने से एक दिन पहले मौसम विभाग(IMD) ने 3 दिसंबर को दक्षिण तटीय ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी का संभावना जताई है. विभाग ने इसके लिए हाई अलर्ट जारी किया है.साथ ही आंध्र सरकार ने तीन उत्तरी तटीय जिलों में अधिकारियों को स्थिति पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं.भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने चक्रवात जवाद(Cyclone Jawad) के खतरे को देखते हुए 3 से 5 दिसंबर के बीच मछुआरों को भी पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में ना जाने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार तूफान जवाद (Jawad) 4 दिसंबर यानी शानिवार सुबह आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के तटों (Odisha coasts)) से टकरा सकता है.