छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, तेज बारिश बहा ले गयी पुल, 4 संभाग में जारी हुआ यलो अलर्ट ….
छत्तीसगढ़ में एक बार बारिश की गति तेज हो गई है, बारिश के चलते जहां नदी नाले उफान पर है वहीं ग्रामीण क्षेत्र का जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के बीच बलरामपुर में वाड्रफनगर मार्ग पर पनसरा के पास स्थित पुल और सड़क बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह हुआ प्रभावित है। वहीं सूरजपुर में सोमवार शाम घर की कच्ची दीवार गिरने से महिला और 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। महिला अपनी दो पोतियों के साथ दीवार के पास बैठी थी। तभी हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद 29 और 30 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। आज और कल दो दिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां कम रहेंगी। 29 अगस्त से फिर मानसून एक्टिव होगा।
1 जून से 26 अगस्त तक प्रदेश में 931.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जो औसत 6% अधिक है। वहीं 7 जिलों में अधिक बारिश हुई है। 5 जिलों में औसत से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।
रायपुर के इस दही हांडी प्रतियोगिता में पुरस्कार के रूप में मिलेगी 8 लाख की राशि