अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल

बिहार। छपरा में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। धमाके के कारण जमींदोज हुई बिल्डिंग के मलबे में दबकर एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। मलबे में कई और लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास में लगी है। घटना खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव की है।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में गैर-कानूनी ढंग से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। रविवार की सुबह पटाखा बनाने के दौरान अचानक यहां विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके के चलते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई और वो भरभरा कर गिर पड़ी। इमारत के मलबे में कई लोग दबे बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाके की जांच के लिए एफएसएल की टीम मुजफ्फरपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।