
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में एक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार, रिसाली में रहने वाली 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा वर्णी नेताम ने सुपेला रेलवे क्राॅसिंग के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है। वह शनिवार शाम करीब 5 बजे अपने घर से स्कूटर से निकली थी। इसके बाद वह सुपेला फाटक के पास पहुंची और सड़क के किनारे स्कूटर को खड़ा कर दिया। फिर रेलवे ट्रैक पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूद गई। इससे उसके शरीर के टुकड़े हो गए। घटनास्थल पर सुपेला पुलिस पहुंचकर जांच पर जुटी। जहां छात्रा के पास से मिले मोबाइल और दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई।
इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस ने परिजन को दी। पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। छात्रा के पिता संतराम के मुताबिक 18 वर्षीय बेटी बी फाॅर्मेसी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। फ़िलहाल, छात्रा के आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।