स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के प्रदेशव्यापी दौरे की शुरूवात, इस जिले के लिये हुए रवाना… विभागों की करेंगे समीक्षा
रायपुर। स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव का प्रदेशव्यापी दौरा आज से शुरू हो गए है। स्वास्थय मंत्री अभियान की शुरुआत दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर से करेंगे। मंत्री सिंह देव किराये के हेलीकॉप्टर से दौरे पर रवाना हुए।
इससे पहले मंत्री सिंहदेव ने बताया कि हेलीकॉप्टर के लिए मांग की थी लेकिन नही मिला। इस वजह से वह किराये के हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट से रवाना हुए और अपने विभागों के संबंध में समीक्षा कर फील्ड की स्थिति जानेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले चरण में 4 से 7 मई तक बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान आम लोगों के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। मंत्री सिंहदेव के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे बुधवार को सुबह 8 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए हैं। यहां पर दंतेश्वरी मंदिर का दर्शन करने के बाद दिन भर दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करने के बाद शाम को जगदलपुर पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार को सर्किट हाउस में एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं से मुलाकात करेंगे। विभागीय समीक्षा बैठक और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे शाम 5.30 बजे कांकेर पहुंचेंगेऔर 7 मई को शाम को वापस रायपुर पहुंचे।