छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले-इस्तीफे की खबर झूठी, कांग्रेस मेरे खून में है

रायपुर। सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे इस्तीफे की खबर को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने झूठी और फेक करार दिया है। सिंहदेव ने ट्वीट कर इस्तीफे की खबर का खंडन किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि इस्तीफे की खबर असत्य और निराधार है। अज्ञात लोगों की ओर से इस्तीफे की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। सिंहदेव ने आगे लिखा है कि, मैं दोहराता हूं, कांग्रेस मेरे खून में है। मैं इस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा।
पढ़िए टीएस सिंहदेव का पूरा ट्वीट
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि @Republic TV का ज़बरदस्त झूठ और प्रचार जारी है. उनका एकमात्र उद्देश्य फर्जी खबरें फैलाना और @INCIndia के खिलाफ अफवाह फैलाना है. मैं दोहराता हूं, कांग्रेस मेरे खून में है. मैं इस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा, भले ही मेरे 100 जन्म हों.