
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है साथ ही कांग्रेस ने बलौदाबाजार हिंसा में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी का आरोप छत्तीसगढ़ सर्कार पर लगाया है । इसी कड़ी में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज राजपाल भवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल से मिलकर अनेक मुद्दों को लेकर उन्हें ज्ञापन सोपा । पीसीसी अध्यक्ष का कहना है कि बलौदा बाजार में सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ साजिश कर उन्हें अंदर कर रही है और सतनामी समाज के लोगों पर गलत एफआईआर कर उनको जेल भेज रही हैं। इसके अलावा प्रदेश में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और आए दिन नए अपराध देखने को मिल रहे हैं। इन्ही विषय पर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सोपा है और राज्यपाल ने डीजीपी से फाइल मंगाकर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है। वही मौजूदा सर्कार पर हमला बोलते हुए दीपक बैज ने कहा की इस सरकार में सरकार नियंत्रण बिलकुल भी नहीं है , हम पूछते आ रहे हैं की ये सरकार कौन चला रहा है, ये सरकार दिल्ली से चल रही है या रायपुर से, पुलिस प्रशासन बेबस बन चुकी है लाचार है, और पुलिस प्रशासन को इस सरकार ने बंधू बनाकर रखा है,
PM मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन, अब पैदा होंगी 60 लाख नौकरियां