Health Care News: मानसिक स्वास्थ्य के तहत मिल रहा विशेष इलाज, नशा छोड़कर स्वस्थ्य जीवन की ओर अग्रसर
सीएमएचओ डॉ. खेमलाल सोनवानी ने बताया नशे की लत एक मानसिक बीमारी है। अधिकांश लोग मानसिक समस्याओं से जूझते हुए शराब या अन्य प्रकार के नशे का सेवन करने लगते हैं। आजकल नशे के प्रकार भी बढ; रहे हैं, और नशे की लत गंभीर मानसिक बीमारी है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में किया जाता है। जल्द ही जिला अस्पताल में भर्ती कर नशे की लत के शिकार ऐसे मरीजों का इलाज भी शुरू किया जाएगा।
रायपुर। Health News: मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को समझना और उनका निराकरण करना वर्तमान समय में बहुत जरूरी है। कोरोनाकाल में हर व्यक्ति मानसिक तनाव और चिंता से गुजर रहा है। ऐसे में रायपुर संभाग के बलौदा बाजार जिला स्वास्थ्य विभाग के स्पर्श क्लीनिक के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से तनाव से दूर रहने और नशा छोड़ने किए जा रहे प्रयास से लोगों में जागरूकता आ रही है।
कोरोना काल में अप्रैल 2020 से 23 दिसंबर 2020 तक नशा मुक्त इलाज के क्रम में 53 व्यक्तियों में जिनमें शराब सेवन 26, तंबाकू, गुड़ाखू, बीड़ी सेवन करने वाले लोगों को इलाज से यह आदते छुड़वाया गया है। इनमें 24 लोग ऐसे हैं, जिनके द्वारा किसी प्रकार का नशा सेवन नहीं किया जा रहा है। अन्य 29 लोगों का फालोअप के माध्यम से इलाज किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में ऐसे लोगों का इलाज किया जाता है और विशेष काउंसिलिंग कर मानसिक विकारों को दूर करने का प्रयास किया जाता है। ताकि नशा सेवन करने वाले लोग चिकित्सकीय लाभ लेकर नशे से दूर रहकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें।
राज्य सरकार भी अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों को मानसिक बीमारियों और मानसिक रोगियों की पहचान करने तथा ऐसे रोगियों का इलाज सुविधा मुहैय्या कराए जाने का प्रयास कर रही है। सरकारी प्रयास की बदौलत ही जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य केन्द्रों में मानसिक रोगियों को परामर्श प्रदान किया जा रहा है। डॉ. राकेश कुमार प्रेमी मनो चिकित्सक (एनएमएचपी) और कार्यक्रम कंसल्टेंट डॉ. सुजाता पांडेय ने बताया कि जिले में मानसिक रोग को लेकर लोगों में जागरूकता आई है और मानसिक बीमार व्यक्तियों विशेषकर हर तरह की नशा का सेवन करने वाले व्यक्ति इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं।
जिला चिकित्सालय में पूरी तरह नशा सेवन ( शराब एवं अन्य नशा) छोड;ने वाले लोगों ने बताया नशा करना समस्या का समाधान नहीं है बल्कि नशा नहीं करने से हर समस्या का समाधान मिला। तहसील पलारी जिला बलौदाबाजार के रहने वाले 37 वर्षीय शेष नारायण वर्मा बताते हैं वे शराब के आदि थे। इलाज नहीं कराने के पहले भीड़ भाड़ ,ज्यादा लोगों के सामने जाने और गाड़ी पर बैठने पर डर लगता था। शराब का अत्याधिक सेवन करने के आदी हो गए।